कोरबा@मारपीट के 24 घंटे के अंदर वीडियो के मदद से गुंडा गर्दी करने वाले आरोपी हुए गिरफ़्तार

Share

कोरबा 01 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध जुआ,सट्टा, शराब एवं शांति भंग कर गुंडा गर्दी , करने वालों के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय चेलक थाना प्रभारी उरगा , पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में दादर कला डांस कार्यक्रम में गुंडा गर्दी करने वालों के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 07 आरोपी को गिरफ्तार किया। दिनांक 30.10.2021 को ग्राम दादर कला में रात्रि डांस कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान ग्राम दादर कला के दुर्गेश कँवर अपने साथी बालाजी राव , अखिलेश साहू के साथ कार्यक्रम के बाहर लगे मेला में घुम रहा था उसी दौरान कार्यक्रम में कुरदा निवासी पप्पू चौहान एवं अभिषेक यादव अपने साथी के साथ भीड़ भाड़ में धक्का लगने की बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ ,जो मामला शांत होने पर कुछ समय बाद घायल दुर्गेश कँवर एक पान ठेला के पास अपने साथी अखिलेश साहू के साथ खड़ा था, उसी समय आरोपी पप्पू चौहान , अभिषेक यादव , गुलशन जायसवाल , विक्रम कँवर , अभिषेक यादव , जितेन्द्र चौहान , भूपेन्द्र चौहान , रवि यादव .अभिषेक यादव , 03 विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर आरोपीगण एक राय होकर घायल दुर्गेश कँवर के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें अभिषेक यादव अपने हाथ में रखे चाकू से लगातार 7-8 बार दुर्गेश के शरीर पर हत्या करने की नियत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया एवं पप्पू चौहान अपने हाथ में पिस्टल जैसा लहराने लगा तथा उक्त सभी आरोपी मिलकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे जिससे दुर्गेश कँवर घायल हो गया एवं बीच बचाव करने आये प्रार्थी फिरतू कँवर एवं उसके अन्य साथी को भी चोटें आयी ,घटना के सूचना मिलने पर तत्काल उरगा पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल को इलाज करा एवं उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 549/ 21 धारा 307,147,148,149 भा द वी क¸ायम कर तत्काल 24 घंटे के अंदर वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपियों का तस्दीक कर उक्त 07 आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया शेष 04 फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है ।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में सउनि राकेश गुप्ता , प्र आ उदय सिंह , प्र आ अवधेश यादव , आरक्षक हितेश राव , प्रकाश चंद्रा , राजकुमार साहू , आनंद पुरेना सन्तानु रजवाड़े , राहुल बघेल की सक्रिय भूमिका रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@जिले में विभिन्न पंचायतों का लिया जायजा

Share अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के संचालन सहित विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण अम्बिकापुर,12 मई 2024 …

Leave a Reply

error: Content is protected !!