वाड्रफ नगर@अंतरर्राज्यीय शराब परिवहन करते पिकअप सहित कुल 50 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त

Share

पुलिस ने तीन लाख से अधिक रुपयों का अग्रेजी शराब बरामद

स΄वाद्दाता-

वाड्रफ नगर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज में नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अजय यादव (भापुसे) द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब एव मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिकी पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, इसी तारतम्य में दिनांक 21.10.021 को मुखबीर सूचना मिली कि पिक अप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2064 से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर ग्राम सासन, जिला सिंगरौली म0प्र0 से छ0ग0 रघुनाथनगर की ओर आ रहा है, की सूचना को जिले वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुशील नायक एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रघुनाथनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले व अन्य स्टॉप का टीम गठित कर उक्त पिकअप वाहन की घेराबंद कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2064 के चालक द्वारा पुलिस की घेराबंदी देख थाना प्रभारी रघुनाथनगर की गाड़ी को ठोक्कर मारकर निकल गया, जिसका पीछा करते हुए पिकअप वाहन क्रमाक यूपी 64 बीटी 2064 को ग्राम आसनडीह के जंगल रास्ता में घेराबंदी कर रोका गया, जहां आरोपी चालक एवं उसका साथी रात्रि में अंधेरा व घना जगल होने से भाग गये, पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी को कुल 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित जप्त किया गया। जप्त शराब में गोवा अंग्रेजी शराब का 44 पेटी, मेकडावल नंबर-1 का 02 पेटी, एवं मिरीण्डा का 04 पेटी कुल मात्रा 450 लीटर कीमती 3,21,720.00 (तीन लाख इक्कीस हजार सात सौ बीस रुपये) का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की तहत् कार्यवाही किया गया है, आरोपी चालक एवं उसके साथी का पतासाजी किया जा रहा है, संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले थाना प्रभारी रघुनाथनगर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राय, सामुदान टोप्पो, आरक्षक संजय जायसवाल, सुरेन्द्र उईके, मनोज गुप्ता, हीरासाय आर्मो, शंकर सोनी, का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply