अम्बिकापुर@पेट्रोल पंप संचालिका की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग

Share

अम्बिकापुर 21 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में रहने वाली पेट्रोल पंप संचालिका की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच की मांग प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मृतिका के पोते ने की है। पुलिस ने मृतका की नौकरानी व पुत्र सहित दो लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतिका के पोते राहुल पटेल पिता स्वर्गीय संजय पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भगवानपुर राघवपुर अंबिकापुर ने इस संबंध में सौंपे ज्ञापन में बताया है कि उनकी दादी शांति पटेल सुभाष नगर में किराए के मकान में अकेली रहती थी। उसकी हत्या 21 अगस्त को धारदार हथियार से की गई थी। मामले में पुलिस ने पृथ्वीराज भैना और अनुराग सिंह को धारा 302, 450 के तहत गिरफ्तार कर हत्यारों के पास से पेट्रोल पंप संचालिका की कार भी बरामद की थी। बताया गया है कि मृतिका का गेवरा रोड कुसमुंडा में एसईसीएल की लीज की भूमि पर कोरबा सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर संचालित है। मृतिका का महाराणा प्रताप नगर कोरबा में पक्का मकान है। राजनांदगांव जिले में कई एकड़ भूमि है। इसके अलावा जेवरात बैंक बैलेंस भी है। राहुल पटेल ने कुछ लोगों पर संपत्ति के लालच में आकर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया है, जो अभी तक गहन जांच प्रक्रिया के अभाव में पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मृतिका के पोते ने इस हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!