कोरबा 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी देश की मेगा कोल प्रोजेक्ट गेवरा माइंस के दौरढ्ढ किया । अपने शालीन और मिलनसार व्यवहार से चीत परिचित मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज सबको उस वक़्त चौका दिया, जब उन्होंने खदान में ह्रख् लोडिंग के लिए जा रहे 200 टन के होलपेक को हाथ दिखाकर अचानक रुकवा लिया। होलपेक ऑपरेटर और अफ़सर कुछ समझ पाते इसी बीच उन्होंने डम्पर के ऑपरेटर से चर्चा करने की बात कही। आनन- फानन में मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ ए.पी.पंडा भी होलपेक पर चढ़े।फिर मंत्री जी ने होलपेक के ऑपरेटर से चर्चा के बाद खदान के लोडिंग पॉइंट तक चलने को कहा। 200 टन के होलपेक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को सवारी करते जिसने भी देखा वो उनकी सादगी का दीवाना हो गया। एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा माइंस के दौरे के बाद मंत्री प्रह्लाद जोशी कुसमुंडा माइंस का दौरा करने पहुंचे, यहां भी उन्होंने कोयला उत्पादन में लगे श्रमिकों से चर्चा कर उनसे कोयला उत्पादन के साथ ही उनका हालचाल जाना।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …