अम्बिकापुर@किराना सामान से भरा मारुति कार घर के बाहर से चोरी,जुर्म दर्ज

Share

अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शहर के सत्तिपरा स्थित घर के बाहर खड़े किराना सामान लोड मारुति कार को अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। व्यापारी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार विरेन्द्र कुमार अग्रवाल सत्तीपारा अम्बिकापुर का निवासी है। व्यापर करता है। 5 अक्टूबर को रात 10 बजे के मारूती कार क्रमांक ष्टत्र 15 ष्ठख् 3796 में किराना सामन से भरा कर वाहन को घर के बाहर खड़ी कर लोक कर दिया था। खाना पीना खाकर सभी परिवार सो गये थे। दूसरे दिन सुबह 6 बजे सो कर उठे तो देखे कार नहीं थी। अज्ञात चोरों ने किराना सामान से भरा वाहन को चोरी कर ले गया। विरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू

Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …

Leave a Reply