रायपुर @ भूपेश की विदाई और टीएससिंहदेव की ताजपोशी तय

Share

नवरात्र के प्रथम पखवाड़े को मुख्यमंत्री दे सकते है इस्तीफा


विशेष संवाददाता-
रायपुर,01 अक्टूबर 2021 (ए)।
आज 10 जनपद के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवरात्र के पहले पखवाड़े को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा ले लिया जाएगा और कैबिनेट मंत्री सरगुजा महाराजा टी एस सिंह देव की ताजपोशी कराई जाएगी।
जानकारों की मानें तो फि लहाल भूपेश बघेल इस्तीफा देने को तैयार नहीं है उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है एवं अपने पक्ष में लगातार लामबंदी कर विधायकों को दिल्ली भेज रहे हैं ।
अभी 25 विधायक दिल्ली में मौजूद हैं। जबकि उनसे कांग्रेस आलाकमान एवं राहुल गांधी ने मुलाकात करने से इनकार कर दिया है। आज रात 10 और विधायकों के दिल्ली पहुंचने के बात सूत्रों के द्वारा बताई जा रही है। वहीं कल 15 विधायक दिल्ली के लिए भूपेश बघेल के समर्थन में कुच करेंगे ।
एक ओर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है तो दूसरी ओर आलाकमान ने टीएस बाबा के पक्ष में अपना फैसला सुरक्षित रख उनकी ताजपोशी का मन बना लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के हालात कुछ इस तरह हैं कि विधायकों को ना उगलते बन रहा है ना निगलते ।आगे बताया गया कि अधिकांश विधायक और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के दबाव में आकर अपने फोन बंद कर लिया हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री द्वारा अपने समर्थन के लिए लगातार विधायकों को बल प्रदर्शन करने हेतु दिल्ली भेजा जा रहा है।हालांकि कांग्रेस में मचे इस सियासी घमासान का नतीजा क्या होगा…यह भविष्य के गर्भ में है जो एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़वासियों के सामने होगा। किंतु 10 जनपद के अंदरूनी विश्वस्त सूत्रों की माने तो 7 तारीख को भूपेश बघेल का इस्तीफा होने के बाद टीएस सिंहदेव की ताजपोशी तय मानी जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@क्या पत्रकारिता हार गई…कहां गए वे लोग जो पत्रकारों से न्याय की उम्मीद करते थे?

Share सरगुजा आदिवासी अंचल के एक प्रतिष्ठित अखबार पर हुई कार्यवाही से प्रदेश की हिंदूवादी …

Leave a Reply