ओवर टेक करने के दौरान बाइक के पीछे बैठी किशोरी सड़क पर गिरी,हाईवा की चपेट में आने से मौत

Share



शहर के अंबेडकर चौक के पास की घटना,घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश

अम्बिकापुर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के अंबेडकर चौक के समीप बाइक सवार युवक ओवर टेक कर रहा था। तभी बाइक के पीछे बैठी किशोरी सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे हाईवा की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां सड़क जाम करने का प्रयास किया जाने लगा तथा शव उठाने पहुंचे पुलिस को भी नाराजगी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को गाड़ी में डालकर पीएम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा थाना अंर्तगत ग्राम सिलसिला निवासी 16 वर्षीय रेशमा लकड़ा पिता राजाराम सोमवार की दोपहर अपने परिचित युवक लक्ष्मण केरकेट्टा के साथ उसकी बाईक क्रमांक सीजी 30 सी 7585 से मनेन्द्रगढ़ मार्ग की ओर जा रहा था इसी दौरान अम्बेडकर चौक पर वाहन का ओवर टेक कर रह था। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी किशोरी सड़क पर गिर गई जिससे वह हाईवा की चपेट में आ गई। ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद हाईवा चालक तत्काल चौक पर ही वाहन को छोड़कर भाग निकला। चौक पर किशोरी की मौत से तत्काल लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग घटिया सड़क को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताने लगे। इसी दौरान सूचना पर गांधीनगर पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को पीएम के लिए ले जाने का प्रयास करने लगी परन्तु कुछ युवाओं द्वारा शव को उठाने का विरोध शुरू कर दिया गया तथा अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर बुलाने की मांग शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क पर पड़े शव को उठवा कर वाहन से पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply