लद्दाख,26 सितम्बर 2021 (ए)। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात भारतीय सुरक्षा बल विवादित क्षेत्र में चीनी मानव रहित हवाई वाहनों की गतिविधियों पर लगातार और कड़ी नजर रख रहे हैं, जहां उनकी नियमित रूप से भारतीय क्षेत्रों के करीब संचालन की निगरानी की जा रही है. चीनी ड्रोन गतिविधि की निगरानी दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के साथ-साथ हॉट स्पि्रंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों के विवादित इलाकों के पास की गई है, जहां 2012-13 से ही चीन अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा है.
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने आजतक से कहा, ‘हम इन ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए अपने एसेस्ट्स का उपयोग कर रहे हैं. लद्दाख का साफ आसमान और ऊंचे पहाड़ जहां हमारे कर्मी तैनात हैं, हमें इन छोटी उड़ने वाली मशीनों पर कड़ी नजर रखने की सहूलियत मिलती है.’ भारत और चीन के बीच पिछले साल से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हालांकि लंबी बातचीत के बाद वे 3 क्षेत्रों से पीछे हट गए हैं. चीन भी अपने सैनिकों को लंबे समय तक टिकाए रखने के मकसद से बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियों में लगा हुआ है. लगभग सभी सैन्य शिविरों में अपने सैनिकों को रखने के लिए कंक्रीट के ढांचे तक बनाए जा रहे हैं.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur