रामानुजगंज 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने जॉइनिंग पश्चात गुरुवार को जिला बलरामपुर का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। एसपी कार्यालय के कान्फ्रेंस हाल में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों को कंट्रोल करने में आप की अहम भूमिका होनी चाहिए साथ ही समन्वय स्थापित कर शिकायत कर्ताओं को किसी भी प्रकार का शिकायत का मौका न आने दें और त्वरित गति से कार्रवाई करें तभी अपराधियों ने पुलिस एवं प्रशासन का खौफ जगेगा तभी अपराध को रोका जा सकता है। आम जनता में पुलिस की छवि अच्छी होनी चाहिए और शिकायत कर्ताओं के द्वारा खासकर पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कोई शिकायत ना आए इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के बारे में उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …