पट्टा दिलाने के नाम पर ग्रामीण आदिवासी से ठगे गए डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए

Share


एसपी को ज्ञापन सौंप कर रुपए दिलाने की मांग

अम्बिकापुर/शंकरगढ़ 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत भैरोपुर सीतापारा थाना शंकरगढ़ के लगभग एक दर्जन आदिवासी ग्रामीणों से सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बसंतपुर द्वारा पट्टा दिलाने के नाम पर अवैध राशि वसूली की गई है। मामला वर्ष 2018 का है। परिजन ग्रामीणों ने मामले शिकायत बलरामपुर एसपी से की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बसंत कुजुर जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर द्वारा पट्टा दिलाने के नाम पर अवैध रूप से 1 लाख 54 हजार 5 सौ रुपए ठगी किया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि राहुल वन विभाग के कर्मचारी के हाथ में 27 हजार रूपए बसंत कुजुर के कहने पर उनके हाथ में दिलाया था। शेष रुपए स्वयं लिए है। बसंत कुजूर द्वारा झांसा दिया गया था कि दिसंबर 2018 तक पट्टा दिलवा दूंगा, लेकिन आज तक पट्टा नहीं दिलाया गया और न ही रुपए वापस किया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराकर हम सभी का पैसा वापस कराने की मांग की है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply