नपा से ग्रापं में गए वार्ड का बुरा हाल

Share


सड़कों में पानी…बन्द हुई आवाजाही… हॉस्टल व बीईओ ऑफिस का हाल बेहाल

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला मुख्यालय के ग्राम तलवापारा के वार्ड के लोग इस वक्त बड़ी बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं। सड़कों में बरसाती पानी के अलावा नालियों के साथ लोगो के घरों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। जिससे यहां के निवासियों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दरअसल पहले यह वार्ड नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर में शामिल था, लेकिन जब से यह वार्ड नगरपालिका से कट कर वापस ग्राम पंचायत तलवापारा में जुड़ा तब से विकास की गति धीमी हो गई। इस वार्ड में 3 छात्रावास, बीईओ ऑफिस के अलावा आईसेक्ट संस्थान भी है। सड़को पर बदबूदार पानी लगातार बहने से छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय निवासियों को आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है। सड़कों में पानी भरे होने से दुपहिया चालकों को सड़क के गड्ढों का अंदाजा भी नही हो पाता है, जिससे वह दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं। स्थानीय जनो ने इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव से कई बार इस समस्या को दूर करने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने बजट न होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं इस सम्बंध में बीईओ अरुण वर्मा ने कहा आवागमन के लिए हालात बद से बदतर हैं। पंचायत कुछ नही कर रही, उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply