जिला अस्पताल में 34 बिस्तरीय शिशु वार्ड का हुआ शुभारंभ

Share

बैकु΄ठपुर 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला अस्पताल में 34 बिस्तरीय शिशु वार्ड का शुभारंभ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के हाथों सोमवार को किया गया। अब जिला अस्पताल में बच्चो के बेड बढ़कर 50 हो गए है। शिशु वार्ड को बच्चों के लिए अच्छा माहौल देने और उसे सूंदर सजाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने दिए थे, वही टीएल की बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े ने शिशु वार्ड शुरू करने और उसे नया लुक देकर बेहतर कार्य के लिए ताली बजाकर शुभकामनाएं दी थी, उन्होंने कहा कि जब कोई बच्चा वार्ड में आए तो उन्हें घर जैसा और सुंदर माहौल मिले ताकि वो अस्पताल जैसा महसूस न कर सके।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply