Breaking News

मुंबई@मुंबई में 3 आतंकी छुपे हैं

Share


पुलिस के पास आए फोन कॉल से मच गया हड़कंप


मुंबई,27 नवम्बर 2023 (ए)।
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आज एक अंजान फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया। दरअसल, कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं। फोन पर कहा गया कि एकता नगर में ये आतंकी छुपे हैं।पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सूचना गलत है और फोन करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था। आरोपी की पहचान लक्ष्मण नानावरे के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के उसके खिल ाफ आईपीसी की धारा 182 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply