लखनपुर@युवक ने देशी कट्टा लेकर लोगों को डराया -धमकाया,आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

Share


लखनपुर,26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 अक्टूबर दिन बुधवार की देर शाम लखनपुर दशहरा मेले में एक युवक लोहे का देशी कट्टा लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और देशी कट्टा जप्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर में दशहरा त्यौहार में ड्यूटी में तनात पुलिस कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली कि मेले में एक युवक देशी कट्टा लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति के हाथ से लोहे का देसी कट्टा को कजे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। नाम पूछने पर अपना नाम संजय पैकरा पिता गंनशू पैकरा उम्र 22 वर्ष ग्राम कोरजा खाल पारा थाना लखनपुर निवासी होना बताया जिसे धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर उक्त कट्टा का लाइसेंस मांग किया गया जो नहीं होना बताया अवैध देशी कट्टा होने के मुताबिक जपती पत्रक के जप्त कर कजा में पुलिस द्वारा लिया गया मौके पर ग्वाहों के समक्ष गिरफ्तार कर 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी एल आर चौहान, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, आरक्षक देवेंद्र सिंह जानकी प्रसाद सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@एनएसएस प्रभारी जबरन नमाज पढ़ाने के मामले में अरेस्ट

Share कई और लोग होंगे गिरफ्त मेंबिलासपुर,01 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित …

Leave a Reply