स्पेशल टीम अजरबैजान रवाना
नई दिल्ली,30 जुलाई 2023 (ए)। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन विश्नोई को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो गई है। सचिन बिश्नोई पंजाब के सिंगर मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। बताया जाता है कि स्पेशल सेल काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट आज रात तक अजरबेजान पहुंच जाएगी। इस टीम में एक एसीपी, दो इंस्पेक्टर और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं। अजरबेजान पहुंचने के बाद यह टीम सचिन बिश्नोई को भारत लाने की जरूरी कार्रवाई पूरी करेगी। इसके वहां की एजेंसियां सचिन बिश्नोई को टीम को सौंप देंगी।
सचिन बिश्नोई विदेश में बैठा पहला गैंगस्टर है जिसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा रहा है। इसे भारत के लिए एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सचिन बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक भारत लाने के बाद उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा।
