अंबिकापुर@हत्या कर नर्सरी में फेंक दी थी लाश,पत्नी एवं ससुर गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,10 मई 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीण की हत्या के मामले में लखनपुर पुलिस ने उसकी पत्नी व ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमाशंकर यादव साकिन सोयदा लखनपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का बड़ा भाई रामाशंकर यादव अपनी पत्नी बच्चों के साथ अलग मकान में निवास करता था, जो 7 मई 23 को तुनगरी के श्यामलाल यादव द्वारा रामाशंकर यादव का शव चांदो नर्सरी बारी में पड़े होने की जानकारी दिया गया, जो घटना कि सुचना थाना में प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे एक विशेष टीम का गठन कर मामले का खुलाशा करने एवं मामले मे शामिल आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम,एवं डॉग स्मड द्वारा घटनास्थल का जायजा लेकर मामले मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान मर्ग जांच परिजनों एवं आस पास के लोगो के बयान से मृतक द्वारा शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने के तथ्य सामने आए थे जिस कारण मृतक की पत्नी अपने मायके चांदो आ गयी थी,विवाद कि जानकारी प्राप्त होने पर मृतक के ससुराल के सदस्यों से घटना के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक कि पत्नी बालकुमारी एवं ससुर सुखदेव द्वारा बताया गया कि घटना 4 मई 23 को मृतक रामाशंकर यादव अपनी पत्नी बालकुमारी से वाद विवाद कर बसूला से मारने के लिये दौड़ा रहा था, उसी दौरान बालकुमारी बसूला को छिन कर रामाशंकर यादव के सिर में मार दी जिससे मृतक जमीन पर गिर गया गिरने के बाद भी आरोपिया द्वारा मृतक के सर मे गंभीर चोट कारित किया गया जिससे मृतक मौक¸े पर ही मौत कर गया, मृतक के मौत होने पश्चात मृतक की पत्नी बालकुमारी अपने पिता सुखदेव के साथ मिलकर रामाशंकर यादव के लाश को चांदो नर्सरी बारी मे फेंक दिये, और मृतक के मोटर सायकल को लाश के बगल में टिका दिये, और वापस घर आकर घटना मे प्रयुक्त त्रिपाल, रस्सी,मृतक का कपड़ा, जुता, मोबाईल को साक्ष्य छुपाने के उदेदश्य से घर के बाड़ी से आग लगाकर जला देना बताया गया, पुलिस टीम द्वारा बचे हुए अवशेष को घटनास्थल से जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त बसूला एवं मृतक के मोटरसाइकिल कि चाभी भी जप्त किया गया हैं।
आरोपियों द्वारा हत्या कारित किये जाने की घटना स्वीकार किये जाने पर सदर धारा 302, 201,120 (बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबध्द कर आरोपीगण बालकुमारी पति स्व0 रामशंकर यादव साकिन सोयदा लखनपुर एवं सुखदेव आ.केंदा साकिन चांदो लखनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोजकुमार गुप्ता, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सउनि भुपेश सिंह, सउनि डेविड मिंज, सउनि अरुण गुप्ता, प्रआर बलभद्र राम ठाकुर, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगजीवन बेक, जानकी प्रसाद राजवाडे,राहुल सिंह, सक्रिय रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply