अंबिकापुर@पड़ोसी की हत्या के मामले में दंपति को आजीवन कारावास

Share

अंबिकापुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पड़ोसी की हत्या के मामले में न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी दंपति को आजीवन कारावास की सजा सुनाया है। मामला 14 अपै्रल 2020 की है। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामकानी परसापारा निवासी गंगाराम मोदी की हत्या पड़ोस के ही रामनाथ मोदी व इसकी पत्नी कमला मोदी द्वारा डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में मृतक के पुत्री सावित्री मोदी ने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। वहीं यह मामला न्यायालय में चल रहा था। इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी दंपति के खिलाफ आरोप सिद्ध पाए जाने पर आजीवन कारावास व पांच-पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply