उदयपर,@बिजली करेंट की चपेट में आने से गर्भवती विवाहिता की मौत

Share

मृतका के गर्भ वे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे को की निकाले की कोशिश पर नहीं बचाया जा सका
उदयपर, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढ़ाबपुटा निवासी 28 वर्षीय विवाहित शिवकुमारी पति रामकुमार शुक्रवार को नहाकर बाड़ी में घेराव किए गए तार में कपड़ा सूखाने गई थी। इस दौरान बाड़ी घेराव वाले तार में करेंट आने से उसमें चिपककर 9 माह की गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर परिजन महिला को तत्काल निजी साधन से सीएचसी उदयपुर लेकर गए। जहां डाक्टरों द्वारा मृतका की जांच की गई। जांच में गर्भ में पल रहे 9 माह के अजन्मे बच्चे का धड़कन चलने की बात कही गई। डाक्टरों ने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए मृत गर्भवती महिला का तत्काल आपरेशन किया गया। परंतु तब तक गर्भ में ही बच्चे की भी मौत हो चुकी थी। डाक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी गर्भ में पल रहे शिशु को नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाना उदयपुर में तथा एसडीएम कार्यालय में दी गई। नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी की उपस्थिति में महिला के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों द्वारा किया गया। महिला की मौत से ग्राम में मातम का माहौल है। जिस घर में कुछ दिनों में खुशियों की किलकारी गूंजने वाली थी वहां आज मातम पसरा हुआ है। जिसने भी नवजात का चेहरा देखा उसके आंखों में आसूं भर आया। महिला और नवजात का अंतिम संस्कार ग्राम बेलढाब में सामाजिक रीति रिवाज से शनिवार को किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply