सूूरजपुर 14 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के निर्देशानुसार पंचायत सचिव श्री लालमन राजवाड़े के निधन पश्चात अनुग्रह राशि 25 हजार रुपये दिवंगत सचिव की धर्मपत्नी श्री मती कलेश्वरी को प्रदान किया गया एवं दिवंगत सचिव श्री लालमन राजवाड़े के दाह संस्कार कार्यक्रम में उप पंचायत सूरजपुर, सीईओ जनपद पंचायत भैयाथान श्री विनय गुप्ता, करारोपण अधिकारी रूपलाल ठाकुर, आर. पी. यादव एजी 2, इंद्रपाल तिवारी,जिला सूरजपुर सचिव संघ अध्यक्ष एवं आनंद सिंह, अध्यक्ष, जप भैयाथान सचिव संघ शामिल हुए।
Check Also
बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब
Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …