अंबिकापुर@होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ शानदार स्वागत

Share


अंबिकापुर,08 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कला संकाय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्राओं का सीनियर्स छात्राओं द्वारा छात्राओं और शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं व वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर ईश्वर की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ,केक काटकर कार्यक्रम को मधुर बनाते हुए कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया उसके पश्चात नवागंतुक छात्राओं के प्रति स्नेह प्रदर्शन अपनत्व का भाव प्रदर्शित करने हेतु,विविधता से परिपूर्ण एक खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सोशल साइंस की कल्चरल डीन डॉ कल्पना गुहा ने छात्राओं को अपने आशीर्वचन में आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए जीवन में बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ममता अवस्थी ने अपने सीनियर्स और जूनियर्स को साथ मिलकर काम करने और विकास की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। फ्रेशर्स ने मंच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रैंप वॉक और नृत्य के माध्यम से किया।
कार्यक्रम के अंत में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं से मिस फ्रेशर्स का चयन किया गया और उन्हें क्राउन पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। मंच संचालन से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वल्पाहार की उत्तम व्यवस्था तक पूरी जिम्मेदारी स्नातक व स्नातकोत्तर की सीनियर छात्राओं ने बखूबी निभाई समस्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ तृप्ति पांडेय,डॉ नीना गुप्ता गुप्ता,श्रीमती दिव्या सिंह डॉ मृदुला सिंह श्रीमती अलमा मिंज समेत अनेक प्राध्यापकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply