कांकेर,17 अगस्त 2025 (ए)। जिले के चर्चित पर्यटन स्थल ’मलांजकुड़ुम जलप्रपात’ में शनिवार को एक और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रायपुर से आए एक युवक की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक डेंजर ज़ोन में चला गया और फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी ’गोपाल चंद्राकर’ अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने के लिए मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचा था। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए वह डेंजर ज़ोन की ओर चला गया, जहां चिकने पत्थरों पर उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं हो सका।
