दुर्ग@ 765 एकड़ जमीन का हुआ घोटाला

Share

दो पटवारी निलंबित,18 का तबादला
दुर्ग,13 अगस्त 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शासकीय भुइंया पोर्टल के माध्यम से की गई एक बड़ी जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है,जिसमें 765 एकड़ शासकीय और निजी जमीन का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस पूरे घोटाले में कई पटवारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 18 अन्य का तबादला कर दिया गया है। यह मामला मुरमुंदा पटवारी हलका से जुड़ा है,जिसमें मुरमुंदा, अछोटी, चेटुवा और बोरसी गांवों की जमीनों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी की गई है। जिन 765 एकड़ जमीन में हेरफेर हुई, उसमें आधा हिस्सा शासकीय जमीन और आधा निजी है। इन जमीनों का फर्जी बंटवारा कर अलग-अलग लोगों के नाम दर्ज किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर कुछ लोगों ने बैंकों से
लोन भी प्राप्त कर लिया। 52 नकली खसरा नंबर बनाकर रिकॉर्ड में बदलाव किया गया, जिससे करोड़ों की जमीनों का गबन किया गया। ये जमीनें मुख्य मार्गों से लगी हुई हैं और वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 500 करोड़ रुपये आंका गया है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि रिकॉर्ड में छेड़छाड़ के लिए पाटन के पटवारी मनोज नायक और अहिवारा के पटवारी कृष्ण कुमार सिन्हा की आईडी का इस्तेमाल किया गया। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (हृढ्ढष्ट) से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और स्पष्ट किया है कि 765 इंच की भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply