दुर्ग@मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी के छापे

Share


दवाई खरीदी घोटाले में कार्रवाई,परिसर को जवानों ने घेरा


दुर्ग,30 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम आज यानी 30 जुलाई को दुर्ग और रायपुर जिले में ईडी की टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने 500 करोड़ से अधिक के चिकित्सा आपूर्ति घोटाले की धन शोधन जांच के तहत छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की कार्रवाई रायपुर, दुर्ग और आसपास के इलाकों में कुछ सरकारी अधिकारियों,चिकित्सा आपूर्तिकर्ताओं और एजेंटों के अलावा कुछ ‘बिचौलियों’ से जुड़े परिसरों पर हुई है। इस कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम एक दर्जन गाडç¸यों में सवार होकर पहुंची और तुरंत कार्यालय व आवासीय परिसरों में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई में क्या बरामद हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद एजेंसियां आधिकारिक बयान जारी करेंगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply