बीएसपी कर्मी पर तलवार से हमला
दुर्ग,19 जुलाई 2025 (ए)। जिले के भिलाई शहर में कुख्यात अमित जोश गैंग’ एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। एनकाउंटर में मारे जा चुके अमित जोश के जीजा लकी जॉर्ज और उसके साथी यशवंत नायडू पर बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) कर्मी चन्द्रकान्त वर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।जानकारी के अनुसार, चन्द्रकान्त वर्मा रात 10 बजे सेक्टर-5 मार्केट में सामान लेने गए थे, तभी नीले रंग की एक कार में सवार होकर लकी जॉर्ज और यशवंत नायडू वहां पहुंचे। दोनों ने वर्मा के साथ गाली-गलौच करते हुए तलवार से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर चन्द्रकान्त वर्मा वहां से भागे और लिफ्ट लेकर बीएसपी सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
