मामला अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की जमीन पर कब्जे का था…आरोपियों पर अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत की गई कड़ी कार्रवाई…
तातापानी,11 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत तातापानी चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर जातिगत टिप्पणी,मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने उक्त मामले में मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम तेतरडीह निवासी विक्कीलाल मरकाम पिता छटू मरकाम (35 वर्ष) ने चौकी तातापानी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी पार्वती मरकाम करीब 15 वर्षों से अपने मायके में रह रही है और उसका किसी अन्य व्यक्ति से मेलजोल है। 27 जून की सुबह लगभग 7 बजे बिपत गुप्ता अपने वाहन से पार्वती मरकाम, झारी साय एवं अन्य के साथ ग्राम तेतरडीह आया। शिकायत के अनुसार, बिपत गुप्ता ने जातिगत गालियां देते हुए धमकी दी कि वह विक्कीलाल की जमीन पर उसकी पत्नी के माध्यम से जबरन कजा कर खेती करवाएगा। इसी बात को लेकर विक्कीलाल की बहन रामपति सुषमी और कलावती से बहस बढ़ी और आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। घटना में विक्कीलाल और उसके बहनोई शिवरतन गोड़ ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। शिवरतन की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस ने प्रकरण में अपराध क्र. 102/2025 के तहत बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(3), 331(5), 324(6) बीएनएस तथा अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की
धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(-क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर बलपूर्वक ट्रैक्टर से जुताई कर कब्ज़ा करने का प्रयास किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों आरोपी प्रदीप कुमार पटवा, पिता जमुना प्रसाद पटवा, (48 वर्ष) ग्राम सुलसुली,पार्वती मरकाम, पति विक्कीलाल मरकाम(39 वर्ष), ग्राम तेतरडीह,उर्मिला, पति श्यामलाल,( 37 वर्ष), ग्राम ओदारी,झारी साय, पिता भरत सिंह,(35 वर्ष), ग्राम पलगी को 10 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।इस मामले में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।