भिलाई@ चरण पादुका योजना का हुआ पुनः शुभारंभ

Share


भिलाई,29 जून 2025 (ए)।
सीएम साय ने आज दुर्ग के जामगांव में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता पहनाकर ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ किया। विष्णुदेव साय ने कहा, हमारे तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के स्वाभिमान और सुरक्षा का सम्मान करते है, प्रदेश के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी का लाभ मिलेगा। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का राज्य की अर्थव्यवस्था और वनोपज आधारित आजीविका में अमूल्य योगदान है। ‘चरण पादुका योजना’ हमारे संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का वादा था, जिसे हमने पूरा किया है। चरण पादुका योजना के माध्यम से हम तेंदूपत्ता संग्राहकों के उस परिश्रम को नमन कर रहे हैं, जो जंगलों की पगडंडियों से होकर प्रदेश की समृद्धि तक पहुँचता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply