रायपुर,19 मई 2025 (ए)। देश में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय के Indian Cybercrime Coordination Centre (IyC) द्वारा शुरू की गई e-Zero FIR पहल को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने इसे ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत को साइबर अपराध के विरुद्ध एक निर्णायक लड़ाई की ओर ले जाएगी और डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाएगी। कृषिमंत्री नेताम ने बताया कि अब NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज साइबर वित्तीय अपराध स्वतः एफआईआर में तब्दील हो जाएंगे। शुरुआती चरण में यह सुविधा 10 लाख से अधिक की ठगी वाले मामलों में लागू की जा रही है। इससे जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी और पीडç¸तों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल पहले दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी और अब इसे देशभर में लागू करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे देश की साइबर सुरक्षा प्रणाली और अधिक स्मार्ट, प्रभावी व डिजिटल रूप से एकीकृत होगी।
मंत्री नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस क्रांतिकारी पहल के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद और अभिनंदन ज्ञापित किया। उन्होंने कहा,यह कदम भारत को साइबर अपराधों से मुक्त एक मजबूत डिजिटल राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाएगा। देश की जनता अब और अधिक सुरक्षित महसूस करेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी साइबर ठगी या डिजिटल अपराध के मामले में तत्काल हृष्टक्रक्क पोर्टल या 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करें,जिससे पुलिस व साइबर विशेषज्ञ समय रहते कार्रवाई कर सकें। यह पहल डिजिटल भारत को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
