मौजूद लोगों ने घायलों को भेजा अस्पताल
बिलासपुर,18 मई 2025 (ए)। छाीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। जहां यात्री बस क्रमांक ष्टत्र10 त्र 0323 मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही थी। वहीं दूसरे साइड से ट्रक आ रही थी। इस दौरान दोनों गाडि़यों की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ के पास आपस में जा भिड़ी। जैसे ही दोनों की टक्कर हुई यात्रियों में खलबली मच गई। हादसे में महिला व बच्चे समेत 20 लोग घायल हुए है। टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बिना देरी किए उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि किसी के हाथ में,किसी के कंधे में चोट आई है। वहीं हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। बता दें कि तखतपुर में पथरिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ है।
साढ़े 4 माह में 5500 हादसे, 3000 की मौत,5000 घायल
वाहनों की रफ़्तार के चलते राज्य में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साढ़े चार महीने में 5500 हादसों में 3000 की मौत और 5000 लोग घायल हो चुके हैं। जबकि इसी अवधि में पिछले साल 2024 के दौरान इसका ग्राफ 9 फीसदी कम था। जनवरी से लेकर मई 2025 के दौरान हर महीने इसमें इजाफा हुआ है। राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन के दौरान मालवाहनों में यात्रियों का परिवहन करने और शराब पीकर लापरवाही पूवर्क वाहन चलाने से हादसे बढ़े हैं।
घायलों के नाम…
मुंगेली के रहने वाले संतोष साहू (50)
मुंगेली के दुर्गा सप्रे (4)
नरेसिया सप्रे,मुंगेली
झूल बाई (45), मुंगेली
सोढार निवासी तोप सिंह (56)
सेतगंगा निवासी रजनी यादव (40)
दुल्लापुर के रहने वाले सनत साहू (32)
लगहा मुंगेली के रहने वाली कुमारी यदु (17)
फंदवानी निवासी परेटन बाई (36)
फंदवानी निवासी राकेश दास (41)
मुंगेली निवासी महावीर ध्रुव (39)
सीपत निवासी महेंद्र वस्त्रकर (34)
सीपत निवासी मधुर वस्त्रकर
