रेत व गिट्टी लोड हाईवा. टिप्पर,ट्रैक्टर आया पुलिस की गिरफ्त में वाहन मालिकों में मचा हड़कंप…
रेत माफिया सदमे में…
राजपुर,17 मई 2025 (घटती-घटना)।बलरामपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में हो रहे खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों ने सयुक्त टीम बनाकर रेत घाटों में लगातार दबिश देकर देकर अवैध रूप से रेत उत्खन कर परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है.वहीं रेत माफिया सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार राजपुर क्षेत्र के रेत घाटों में अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजपुर और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रेत और गिट्टी का उत्खनन व परिवहन करते 3 टिप्पर वाहन, 5 ट्रैक्टर ,एक हाइवा वाहन को राजपुर थाने में खड़ा कराया।
अपर कलेक्टर प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर राजीव जेम्स कुजूर,तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा,नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों कार्यवाही की गई है।
एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने बताया कि 3 टिप्पर में सिंगचोरा महानदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था, गोपालपुर और सिंगचोरा के रास्ते में रोककर दस्तावेज का मांग किया गया,सही दस्तावेज उपलध नहीं कराने पर तीनो टिप्पर को राजपुर थाने में खड़ा कराया गया है।वहीं सिंगचोरा महानदी और झींगों से 5 टैक्टर में अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था। दस्तावेज उपलध नहीं कराने पर पांचों टैक्टर को राजपुर थाने में खड़ा कराया गया है। उसी प्रकार बघिमा से हाइवा वाहन में गिट्टी लोड कर रामानुज़गंज की तरफ आ रहे हाइवा के चालक से ग्राम अलखडीहा के पास रोक कर दस्तावेज की मांग की गई, चालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं की गई।चालक अंधेरे का फायदा उठा वाहन छोड़ फरार हो गया। संपूर्ण कार्रवाई में सारे वाहनों को राजपुर थाने में खड़ा कराया गया है। जांच प्रतिवेदन बना कर कलेक्टर कार्यालय और खनिज विभाग को प्रेषित किया गया है।
