अंबिकापुर@प्रयास स्कूल के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं प्रवीण्य सूची में शामिल छात्राओं को प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने दी बधाई

Share


  • अंबिकापुर,17 मई 2025 (घटती-घटना)। आदिम जाति, अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग,अल्प संख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर वृक्षारोपण भी किया।
    श्री बोरा ने विद्यालय की कक्षा 10 वीं की छात्रा खुशबू बारिक एवं दिव्या चौहान को राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची (टॉप 10) में स्थान प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
    इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि,जीवन बहुत लंबा है और उसकी दिशा आपके आज के प्रयासों से तय होती है। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। जैसे आपने अभी सफलता अर्जित की है,वैसा ही परिश्रम करते रहें तो भविष्य में भी सफलता निश्चित है।
    उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उनकी आकांक्षाएं जानी। कई छात्रों ने आईएएस,आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनने की इच्छा जताई। इस पर श्री बोरा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के योगदान को विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण बताया।
    प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बोर्ड परीक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के शत प्रतिशत रिजल्ट की सराहना करते हुए प्राचार्य,शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भी बधाई दी।
    इस दौरान विभाग के उप सचिव यू के राजपूत, सहायक आयुक्त श्री ललित शुक्ला,विभाग के अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य शिक्षक,प्रावीण्य सूची प्राप्त छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।

Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply