अंबिकापुर@धनवंतरी आयुर्वेद वैद्य संघ का किया गया गठन

Share


  • अंबिकापुर,16 मई 2025 (घटती-घटना)। पिरामल फाउंडेशन सरगुजा के तत्वावधान में रघुनाथपुर लुण्ड्रा में आदिवासी उपचारकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन 16 मई को किया गया। बैठक में सरगुजा जिले के सभी प्रमाणीकरण प्राप्त वैद्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य आयुष पद्धति को और अधिक प्रभावी बनाना,आदिवासी उपचार प्रणाली को सशक्त करना तथा सरकारी योजनाओं से समन्वय स्थापित करना था।
    पिरामल फाउंडेशन राज्य टीम के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा बैठक में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हर माह सभी लॉकों में नियमित रूप से करने पर जोर दिया, जिससे वैद्यों के कार्यों की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित हो सके। गंभीर या जटिल बीमारियों से पीडि़त मरीजों को उचित समय पर रेफर करने की प्रक्रिया को मजबूती देने पर भी चर्चा की गई,ताकि उन्हें आवश्यक उपचार मिल सके। बैठक के दौरान जिला स्तरीय संगठन ‘धनवंतरी आयुर्वेद वैद्य संघ, सरगुजा’ का गठन किया गया। यह संघ जिले में वैद्यों के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएगा। संगठन के संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,उपसचिव, कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। हर्बल गार्डन की स्थापना और संवर्धन,ओपीडी संचालन, रोगियों के प्रोफाइल संकलन, रेफरल प्रणाली को सुचारु बनाने और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करने, समुदाय स्तर पर जन जागरूकता अभियान जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी प्रमाणीकरण प्राप्त वैद्य और नए वैद्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने विचार साझा किए, साथ ही पिरामल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने पर बल दिया गया।

Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply