नई दिल्ली,16 मई 2025 (ए)। कांग्रेस के सीनियर नेता और स्पोक पर्सन पी चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष ने सत्तारुढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ही सवाल उठाया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन अभी भी बरकरार इसका मुझे यकीन नहीं है। अब उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना तय है और निश्चित रूप से भाजपा इसका फायदा लेना चाहेगी चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए कहा, इंडिया गठबंधन भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं। उनको लगता है कि इंडिया गठबंधन अभी भी बरकरार है। मुझे यकीन नहीं है।
