कामयाबी का मजाक बनाना पड़ा भारी
बागपत,16 मई 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का एक युवक द्वारा मजाक बनाया गया. उसने इंडियन एयरफोर्स के विमान को पाकिस्तानी हमले में ध्वस्त होते दिखाया. इतना ही नहीं उसने पाकिस्तान के समर्थन में कसीदे भी पढ़े। उसकी देश विरोधी पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी युवक की पहचान फैजान इनायत के रूप में हुई है,जो स्थानीय सपा नेता का भतीजा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उसने ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जो देश के खिलाफ है और बेहद आपत्तिजनक है। फैजान ने सोशल मीडिया पर राफेल की ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देखकर हर भारतीय का खून खौल उठे।
