नई दिल्ली,@ लगातार दूसरे दिन ईडी ऑफिस में पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

Share

वेटिंग रूम में बैठी रहीं प्रियंका गांधी
नई दिल्ली,16 अप्रैल 2025 (ए)।
हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में ईडी से पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को एक बार फिर दफ्तर पहुंचे। प्रियंका गांधी उनके साथ थीं, और उन्होंने वाड्रा को ईडी ऑफिस में जाने से पहले गले लगाया। इस दौरान प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय के वेटिंग रूम में बैठी रही, जबकि रॉबर्ट वाड्रा अधिकारियों के सामने पेश हो रहे थे। इससे पहले, उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनका किसी भी तरह के दबाव के सामने झुकने का कोई इरादा नहीं है। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पर भी कांग्रेस नेता विरोध करने पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने श्वष्ठ के दफ्तर के बाहर भी नेशनल हेराल्ड केश को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है।


Share

Check Also

मुजफ्फरपुर@ पड़ोसी मुल्क पर भड़के बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

Share मुजफ्फरपुर ,21 मई2025 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत …

Leave a Reply