- थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
- आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन कुल किमती मशरुका लगभग मशरुका लगभग 01 लाख रुपये किया गया बरामद
- आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश कुमार चौधरी साकिन कोंतरा रायगढ़ हाल मुकाम सीतापुर कॉलेज रोड़ थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 08/03/25 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 07/03/25 कों अपना मोटर सायकल बजाज पल्सर 150 सीसी क्रमांक सीजी/ 13/एएक्स/4805 से ग्राम सुर गया था मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ा किया था रात करीब 11.00 बजे घर के बाहर आकर देखा तो गाड़ी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 96/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी का कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया,पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपçा का पता तलाश किया जा रहा था,दौरान पता तलाश आरोपी सावन कुमार, अमर सिंह को तलब कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सावन कुमार पिता नेहरू लाल उम्र 28 वर्ष साकिन दीवानपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (02) अमर सिंह पिता अबुचंद उम्र 35 वर्ष साकिन दीवानपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होंना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपीगण अपने मेमोरंडम कथन मे बताये कि घटना दिनांक कों आरोपीगण सुर बाई पास रोड में रात्रि करीब 09.00 बजे के लगभग जा रहे थे इस दौरान एक घर के सामने रोड किनारे सुनसान जगह पर खड़ा बजाज पल्सर मोटर सायकल को चोरी कर ले जाना तथा पेट्रोल खत्म होने पर उलकिया रोड किनारे झाडी में छुपाना स्वीकर करते हुए आरोपियों द्वारा चोरी का मोटर सायकल बजाज पल्सर 150 सीसी क्रमांक सीजी/13/एएक्स/4805 कुल किमती मशरुका लगभग 01 लाख रुपये बरामद कराया गया, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सीतापुर से उप निरीक्षक रघुराम भगत,सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े,प्रधान आरक्षक नेतराम पैकरा आरक्षक धनकेश्वर यादव, बुद्ध कुमार,सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय रहे।