महासमुंद@ छत्तीसगढ़ में पहलीबार दर्ज हुआ यह मामला

Share

2 बांग्लादेशी समेत अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद,22 मार्च 2025 (ए)
। छत्तीसगढ़ में पहली बार फॉरेनर एक्ट (विदेशियों विषयक अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महासमुंद पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 बांग्लादेशी समेत अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरफ्तार किए हैं, बताया जा रहा है कि यह चोर गिरोह यहां सक्रिए था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी। महासमुंद के थाना सांकरा, बसना और सरायपाली क्षेत्र में इन आरोपियों ने 9 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि यह गिरोह आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बर्तन बेचने वाले बनते थे और सूने मकानों पर नजर रखते थे.पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए दो नागरिक बांग्लादेशी हैं, जहां आरोपी मिलन मण्डल और सह-आरोपी मो. शफीक शेख और बाबू शेख निवासी पार्वतीपुर जिला दिनाजपुर राज्य रंगपुर बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर और चोरी का माल खपाने वाला आरोपी अफसर मण्डल जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि चोरी का माल खरीदने वाले सोनार जयदेव करमाकर को पश्चिम बंगाल की जेल भेजा गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply