अंबिकापुर,13 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के एमजी रोड स्थित दो टाइल्स दुकान का सीट उखाडकर 2 लाख 95 हजार नकदी चोरी का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार रॉयल पार्क पटपरिया का रहने वाला है। इसका पंजाब गार्डन के सामने एमजी रोड पटपरिया में टाइल्स की दुकान है। 11 फरवरी की शाम 7 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन 12 फरवरी की सुबह 9.30 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का सीट उखड़ा था। चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर 1 लाख 20 हजार रुपए नकदी पार कर दिया था। वहीं बगल के दुकान बजाज टाइल्स में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दुकान से चोरों ने नकदी 1 लाख 75 हजार रुपए पार कर दिए है। सुरेश ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में शहर के बाबूपारा स्थित मांगलिक भवन का ताला तोडकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बाथरूम का नल,पाइप,बिजली का सामान, ट्यूलाइट,बल्ब व 1 एचपी का टुल्लू पंप चोरी कर ले गए हैं। मांगलिक भवन के केयर टेकर मुक्तिपारा निवासी रमाशंकर रवि ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। घटना 11 फरवरी की शाम 7 बजे से 12 फरवरी की दोपहर 2 बजे की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
