अंबिकापुर,@मां-बेटे घर के बाहर बेहोशी की हालत में पड़े मिले,इलाज के दौरान महिला की मौत

Share


दिमागी रूप से कमजोर दो पुत्रों के साथ घर में थी महिला,मारपीट की संभावना
अंबिकापुर,10 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला के सनावल थाना अंतर्गत एक अधेड़ महिला और मानसिक रूप से कमजोर एक पुत्र के गंभीर स्थिति में घर के बाहर संदेहास्पद स्थिति में अचेत अवस्था में पड़े रहने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों के शरीर में चोट का निशान था, जिससे मारपीट की संभावना बनी हुई है। घायल महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपान निवासी सरस्वतिया विश्वकर्मा पति केतवारू विश्वकर्मा के पुत्र विजय विश्वकर्मा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी को बताया है कि 9 फरवरी को अलसुबह वह अपने पिता केतवारू विश्वकर्मा और बहन सीमा विश्वकर्मा के साथ ग्राम सलवाही स्थित ननिहाल गया था। घर में मां सरस्वतिया विश्वकर्मा और बड़े भाई विनोद विश्वकर्मा और संजय विश्वकर्मा थे। घर में मौजूद दोनों भाई विगत 8-10 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है। 9 फरवरी की सुबह लगभग 6 बजे चचेरा भाई देव कुमार विश्वकर्मा उन्हें मोबाइल पर फोन करके घर में मारपीट होने की जानकारी देते हुए मां और भाई को इलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल लेकर जाने कहा। इसकी सूचना मिलने पर वह अपनी नानी मानमति विश्वकर्मा के साथ अपने घर डुमरपान आया तो मां सरस्वतिया और पास में ही उसका बड़ा भाई संजय घर के बाहर कटहल पेड़ के पास जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। मां के सिर में चोट का निशान था, जिससे खून निकल रहा था वहीं भाई भी चोटिल अवस्था में था। दोनों को निजी वाहन से वे डिण्डो स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सरस्वतिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने वाड्रफनगर अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां से भी इलाज के बाद उसे चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उसे देर रात 2.55 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पुत्र का बयान लेने के बाद मामले में मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम कराया है। मारपीट की घटना को किसने अंजाम दिया, यह अपुष्ट है।


Share

Check Also

राजपुर@ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share वर्षों पूर्व से शोषण करने के बाद किया शादी से इनकारराजपुर,02 मई 2025 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply