राजपुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चांची सर्किल के धंधापुर, चिलमाकला जंगल में करीब 25 हाथियों का दल बीते 3 दिनों से विचरण कर रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि गोपालपुर सर्किल के दुप्पी-चौरा जंगल में झुंड से अलग होकर 1 हाथी विचरण कर रहा है। स्थिति को सम्हालने मौके पर पहुंचे एसडीओ, रेंजर वनकर्मियों के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि हाथियों के नजदीक ना जाएं। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से आया है पच्चीस हाथियों का यह दल । विभाग के द्वारा यह जानकारी मिली है कि करीब 25 हाथियों का यह दल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से आकर चांची सर्किल के धंधापुर , चिलमाकला जंगल एवं गोपालपुर सर्किल के दुप्पी-चौरा जंगल में 1 हाथी विचरण कर रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ आलोक कुमार बाजपेयी को दी। सूचना उपरांत मौके पर एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव व रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी, एवं वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर आसपास के प्रभावित गांव जामदोहर,रेवतपुर, बदौली, दलदलिया, दुप्पी,चौरा,आमाटिकरा, धमनीपानी, नरसिंगपुर, मरकाडांड़, गोपालपुर, करंवा, मुरका आदि गांवों में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। वर्तमान में करीब 25 हाथियों का दल धंधापुर के चिलमा जंगल व 1 हाथी दुप्पी-चौरा के जंगल मे विचरण कर रहा है। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित है।
