filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@जिले के कई किसान पंजीयन से वंचित

Share


अंबिकापुर,08 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। कांग्रेस ने सरकार पर आदिवासी किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय,राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक व पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि जिले के लगभग 30 प्रतिशत आदिवासी किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है। नेताओं ने आरोप लगाया कि दस्तावेजों में त्रुटि,वन अधिकार पत्रधारियों को नजरअंदाज करना, सामूहिक परिवारों के सदस्यों की अनदेखी और रिकॉर्ड में लिपिकीय गलतियों के चलते हजारों गरीब किसान पंजीयन से वंचित रह गए हैं। सरकार का ध्यान सिर्फ बड़े किसानों पर है, जबकि गरीब और सीमांत किसानों की अनदेखी की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग साढ़े सात हजार किसानों का अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है। इनमें 5800 से अधिक कृषक वन अधिकार पत्रधारी हैं, जबकि 300 किसानों का पंजीयन रिकॉर्ड की गलतियों के कारण अटका हुआ है। राकेश गुप्ता ने विशेष रूप से उदयपुर ब्लॉक की स्थिति पर चिंता जताई,जहां 6 खरीदी केंद्रों में 584 किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह वही ब्लॉक है जहां सरकार कोल ब्लॉक खोलने के लिए तत्पर है, लेकिन वहीं के किसानों को धान खरीदी के लिए पंजीयन से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया और सभी पात्र किसानों का पंजीयन नहीं हुआ,तो पार्टी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी और आवश्यकता पडऩे पर आंदोलन भी किया जाएगा।
कांग्रेस ने मांग की है कि सभी पात्र किसानों,विशेषकर वन अधिकार पत्रधारियों और दस्तावेज संबंधी त्रुटियों से प्रभावित कृषकों का शीघ्र पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें धान खरीदी का लाभ मिल सके और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply