सरगुजा,07 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से मानवता को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां दूसरी कक्षा में पढ़ रही 8 साल की छात्रा समृद्धि गुप्ता को उसकी शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने टॉयलेट जाने के लिए दंड स्वरूप डंडे से मारा और 100 उठक-बैठक करा दिए, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई।
बच्ची की हालत नाजुक : 100 बार उठक-बैठक के दौरान पीडि़ता समृद्धि गुप्ता के पैरों में असहनीय दर्द शुरू गो गया और वह खड़ी तक नहीं हो पा रही है। बच्ची को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची के पैरों के मसल्स क्रैक हो चुके हैं और बच्ची चलने-फिरने की हालत में नहीं है। समृद्धि जब टॉयलेट जा रही थी, तो रास्ते में शिक्षिका मोबाइल चला रही थीं। शिक्षक ने टोकते हुए पूछा कि वह कहां जा रही है। जब छात्रा ने टॉयलेट जाने की बात बताई, तो टीचर ने उसे 2 डंडे मारे और क्लास में वापस बुलाकर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी।
