बलरामपुर,07 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में लुत्ती बांध हादसे में सात ग्रामीणों की दर्दनाक मौत के बाद पीडि़त परिवारों को न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आज खैरवार आदिवासी विकास परिषद ने ग्राम तातापानी में एक घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की। सर्व आदिवासी समाज ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की और आश्वासन देकर नाकेबंदी समाप्त कराई। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि 2 सितंबर को लुत्ती बांध टूटने की बड़ी दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता का नतीजा है, जिसमें सात निर्दोष ग्रामीणों की जान चली गई। परिषद और समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह घटना न केवल दुखद बल्कि हृदय विदारक है, क्योंकि एक ही परिवार के छह सदस्य इस हादसे में मारे गए।
