“लबैक या रसूल अल्लाह” सरकार की आमद मरहबा” के नारो से नगर गूंज उठा
लखनपुर,05 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद साहब) का 1500 वा जन्मदिन धूमधाम के साथ मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्योहार मनाए जाने को लेकर समुदाय के लोगों ने व्यापक रूप से तैयारीया की गई थी। समुदाय के युवाओं ने लखनपुर जामा मस्जिद को पानी पतंग सतरंगी झालरों से सजाया वही घरों को और मोहल्लों को रंग बिरंगी पतंगियों और लाइटों से सजाया गया था। 5 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह से ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाया जाने को लेकर समुदाय के लोगों में उत्साह था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 से जुम्मे की नमाज अदा करने जामा मस्जिद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अंजुमन गौसिया कमेटी लखनपुर के सदर हाजी इदरीश खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के द्वारा जामा मस्जिद लखनपुर से तिरंगा और इस्लामी झंडे के साथ जुलूस दोपहर 2 निकाला गया। जुलूस में नात खानी के साथलबैक या रसूल अल्लाह सरकार की आमद मरहबा के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। वही जुलूस लखनपुर पैलेस रोड, अस्पताल चौक,पठानपुरा,अदुल कलाम चौक, नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह लखनपुर मुख्य मार्केट,गुदरी चौक होते हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंचा जहां सूर्यवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष रघुवर प्रसाद सूर्यवंशी महासचिव प्रबंधन सूर्यवंशी सूर्यवंशी संजय सूर्यवंशी संजय चौधरी सहित अन्य सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत कर एक दूसरे को गले मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं दी। गई इसके बाद जुलूस प्रतीक्षा बस स्टैंड से लखनपुर ईदगाह पहुंच जुलूस का समापन हुआ।
जुलूस के समापन पश्चात सलाम पढ़कर फातिहा खानी के बाद जुलूस में शामिल लोगों को शिरनी (प्रसाद) का वितरण किया गया। मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा बच्चे शामिल हुए।