जगदलपुर@अधिकारी को हड़ताल के दौरान आया हार्टअटैक,मौत

Share


जगदलपुर,29 अगस्त 2025 । एनएचएम में लॉक अकाउंट ऑफिसर का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना की जानकारी लगते ही स्टाफ अस्पताल पहुँचने लगे, वहीं साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि जगदलपुर निवासी बीएस मरकाम (38 वर्ष) एनएचएम में लाक अकाउंट ऑफिसर के पद में पदस्थ थे, विगत 12 दिनों से एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के दौरान शुक्रवार की सुबह अचानक घर में श्री मरकाम को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें बेहतर उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बीएस मरकाम के निधन की जानकारी लगते ही साथी अस्पताल आ पहुँचे, वहीं इसकी जानकारी लगते ही हड़ताल स्थल पर कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply