अंबिकापुर@छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

Share

अंबिकापुर,27 अगस्त 2025(घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना था। अम्बिकापुर विकासखंड के बिशुनपुर सेक्टर स्थित ग्राम पंचायत जगदीशपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां उपस्थित चिकित्सा टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच, रोग पहचान, आवश्यक परामर्श एवं औषधि वितरण की व्यवस्था की गई। साथ ही प्रतिभागियों को पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संक्रामक रोगों की रोकथाम और स्वच्छता संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि रजत महोत्सव के दौरान जिले के अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
श्चद्धशह्लश-8


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply