अंबिकापुर,24 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेश्वरपुर में लॉक स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आत्मानंद प्राचार्य श्री राफेल बेक और बीपीओ श्री सतनारायण भगत की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री काजेश कुमार घोष, श्री कल्पदेव यादव, व्याख्याता श्री समयलाल चौहान और श्री चंद्रकांत वैष्णव भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री विनोद कुमार सिंह ( एचएस कमलेश्वरपुर),श्रीमती कविता ( एचएस कमलेश्वरपुर), श्रीमती कृष्णा वर्मा ( एचएस बन्दना) और श्रीमती शिला एक्का ( एचएस काराबेल) शामिल थीं। प्रतियोगिता में विकासखंड मैनपाट के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान – हायर सेकेंडरी बन्दना, द्वितीय स्थान-सेजेस हिंदी माध्यम नर्मदापुर, तृतीय स्थान-सेजेस अंग्रेजी माध्यम नर्मदापुर, सांत्वना पुरस्कार-एचएस करावेल, कमलेश्वरपुर,एचएस राजापुर विजेताओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रथम स्थान को 2500 रुपये, द्वितीय को 2000 रुपये,तृतीय को 1500 रुपये और प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार को 1000 रुपये प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक श्री काजेश कुमार घोष ने किया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।
