सनवाल@पुलिस ने जमीन विवाद में जानलेवा हमले करने वाले फरार 9 आरोपियों को यूपी से किया गिरफ्तार

Share

सनवाल,24 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र के ग्राम तलकेश्वरपुर निवासी राम साय गोड़ बीते 11 अगस्त को अपने खेत में कार्य कर रहा था इसी दौरान आरोपियों के द्वारा गुप्ति से जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस ने यूपी से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मारपीट के उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए पता तलाश करते हुए यूपी से 9 आरोपियों गिरफ्तार कर ।46/ 2025 धारा191(2)191(3)190.296.351(2)115(2) 109(2)बी एन एस एवं 3(1).(द). (घ). (छ).3 (2-5) एस सी/एस टी. एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply