बलरामपुर@महिला नगर सैनिक भर्ती का परिणाम जारी

Share

बलरामपुर,19 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई थी। जिसका परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती का परिणाम विभागीय वेबसाइट सीजीएचजीसीडी डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं फायरएनओसी डॉट सीजी डॉट ईन की वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply