कांकेर@ मलांजकुड़ुम वाटरफॉल में फिसलने से युवक की मौत

Share


कांकेर,17 अगस्त 2025 (ए)।
जिले के चर्चित पर्यटन स्थल ’मलांजकुड़ुम जलप्रपात’ में शनिवार को एक और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रायपुर से आए एक युवक की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक डेंजर ज़ोन में चला गया और फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी ’गोपाल चंद्राकर’ अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने के लिए मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचा था। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए वह डेंजर ज़ोन की ओर चला गया, जहां चिकने पत्थरों पर उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं हो सका।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply