कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक
सूरजपुर,16 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ अवसर पर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सूरजपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री जगन्नाथ वर्मा,अपर कलेक्टर सूरजपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया था। जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गया व उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
